हजारीबाग: शहर में 15 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ में स्नैचर गिरोह के तीन अपराधी घुस गए। जहां एक अपराधी को मोबाइल चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
उसके पीछे 100 से अधिक लोग टूट पड़े। इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को जैसे ही मिली। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने आरक्षी मनीष कुमार चंदेल और वाहन चालक राकेश कुमार को त्वरित कार्रवाई करते हुए भेजा।
लोगों के बीच घिरा अपराधी को उक्त दोनों पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेते हुए थाना लाया।
पुलिस ने मॉब लिंचिंग होने से बचा लिया और बड़ी घटना टल गई। पकड़ा गया अपराधी लोहसिंघना थाना क्षेत्र के बहेरा टांड़ मंडई कला निवासी ओवैस रजा उर्फ छोटू है।
उसकी निशानदेही पर गिरोह के एक और अपराधी पगमिल रोड निवासी मोहम्मद मोहसिन को भी पुलिस ने पकड़ लिया जबकि गिरोह में शामिल 3 लोगों में एक अपराधी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस ने दोनों को 16 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेपी कारा भेज दिया।