रांची: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने सोमवार को कांटा टोली से ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर का नाम जावेद कुरैशी उर्फ जावेद लंगड़ा बताया गया है। इसके पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक बड़ा पैकेट में ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
पूछताछ में जावेद ने पुलिस को बताया कि बड़ा पैकेट से 15 पुड़िया और ब्राउन शुगर बनाना था। एक पुड़िया को वह 500 रुपये में बेचता है।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कुल 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। 15 हजार का माल जब्त हुआ है।