लातेहार: लातेहार पुलिस ने सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के हरतूआ जंगल में छापामारी कर झारखंड जनमुक्ति परिषद
(जेजेएमपी) के सब जोनल कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो, एरिया कमांडर विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव व दस्ता सदस्य सुजीत उरांव शामिल है।
उग्रवादियों के पास से पुलिस ने लगभग 200 गोली और भारी मात्रा में नक्सली पर्चा बरामद किया है।
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी सदर थाना क्षेत्र के हरतुआ जंगल में जमे हुए हैं। सूचना पर डीएसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई।
पुलिस को अचानक आया देख उग्रवादी वहां से भागने लगे , लेकिन जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। छानबीन में पता चला कि गिरफ्तार उग्रवादी झारखंड जन मुक्ति परिषद के उग्रवादी हैं।
एसपी ने बताया कि गत 28 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के सलैया जंगल में हुए मुठभेड़ में तीनों नक्सली शामिल थे। सब जोनल कमांडर के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं।