गिरिडीह: नाबालिग लड़की के साथ शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस बाबत पीड़िता ने सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव के निवासी राहुल कुमार गुप्ता के खिलाफ तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता ने तिसरी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि सरिया के केशवारी गांव के राहुल कुमार गुप्ता के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चलता था। राहुल पीड़िता के साथ जीने मरने और ताउम्र साथ निभाने का वायदा किया था।
आरोप है कि राहुल गुप्ता शादी का झांसा देकर पिछले दो सालों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा है।
लेकिन जब भी उससे शादी की बात कहती थी तो वह टाल देता था और मीठी-मीठी बातें करके मेरे साथ संबंध बनाता था।