देवघर: पाथरोल बस अड्डे पर एक अर्धनिर्मित कलभर्ट के पास सोमवार दोपहर के समय बारा पंचायत के तुरी टोला निवासी 72 वर्षीय बद्री तुरी का शव मिला। इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही पाथरोल थाना प्रभारी मनीष कुमार सदलबल पहुँचे और लोगोँ को समझाने बुझाने का प्रयास किया।
मृतक के परिजनों द्वारा मारपीट कर वृद्ध की हत्या आऱोप के लिखित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगोँ को हिरासत में लिया गया।
इधर, भारी बरसात के बाद भी मृतक के परिजन भारी संख्या में पहुँचे और सड़क जाम कर दी जिसे वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद हटाया जा सका।