पटना: दीपावली व छठ पूजा के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले बिहारियों को कोरोना जांच की 72 घंटे पूर्व तक की ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना होगा।
इसके पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट बिहार में प्रवेश करने के बाद मान्य नहीं होगी। इसके पहले की रिपोर्ट होने पर ऐसे यात्रियों की तत्काल कोरोना जांच की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर कोरोना नियंत्रण व बचाव को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रियों के बिहार पहुंचने पर कोरोना जांच के लिए तत्काल एंटीजन जांच की जाएगी और पॉजिटिव पाए जाने पर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा।
जांच के दौरान संक्रमित मरीज का नाम-पता व अन्य जानकारियों को एकत्र किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पर्व-त्योहार में काफी संख्या में लोग अपने प्रदेश बिहार आते हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए हमलोग हर प्रांत में यह प्रचारित कराने जा रहे हैं कि बिहार वापसी से पहले प्रत्येक व्यक्ति अपनी आरटीपीसीआर जांच और टीकाकरण अवश्य करा लें। कोरोना जांच की 72 घंटे पूर्व तक की ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना होगा।