बोकारो: जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में जीजा-साली के रिश्ते को तार-तार करने वाला एक बेहद संगीन मामला सामने आया है, जहां रिश्ते के तीन बहनोइयों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
और अब नाबालिग बेटी के साथ भी गलत करने की धमकी दे रहे हैं।
इस संबंध में पीडि़त महिला ने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट में गुहार लगाई, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 12 थाने में महिला के साथ रेप की प्राथमिकी दर्ज की गई।
क्या है मामला
दर्ज रिपोर्ट में पीडि़त महिला ने बताया है कि उसके पति ठेला चलाते हैं। रिश्ते के तीनों बहनोई उसके यहां आते-जाते थे। तीनों हमेशा यही कहते थे कि अगर उनलोगों की बात मानी तो वे लोग उसे किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे।
कोई न कोई बहाना बनाकर आरोपित उनके यहां अक्सर आते थे और छेड़खानी करते थे। बीते विश्वकर्मा पूजा के दिन भी आरोपित आए और मुंह में कपड़ा ठूस कर उसके साथ रेप किया।
साथ ही धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा। इसी दौरान उसके पति व बेटी भी आ गए। बेटी के साथ भी इन लोगों ने रेप करने का प्रयास किया।