रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की पोना गांव में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान पुलिस पर हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा उस गांव में लोगों पर ज्यादती की जा रही है।
यह बात बुधवार को विधायक ममता देवी ने प्रेस बयान जारी कर कहा उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट की थी, उन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। उसमें से दर्जनों लोग गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुके हैं।
पुलिस अब बड़की पोना, कतारी टोला वह आस-पास के गांव में दहशत का माहौल बना कर लोगों को डरा रही है।
बड़की पोना की घटना को लेकर हजारीबाग डीआईजी से मिली विधायक
इस मुद्दे को लेकर विधायक बुधवार को हजारीबाग डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह से मिली और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। विधायक ममता देवी ने कहा कि गांव में धारा 144 लगा दी गई।
इस प्राथमिकी के आलोक में अभी तक दर्जनों लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। अन्य फरार लोगों के विरोध धरपकड़ की कार्रवाई लगातार चल रहा है। जिससे बड़कीपोना गांव सहित आसपास के पूरे इलाके में भय एवम दहशत का माहौल बना हुआ है।
विधायक ममता देवी ने डीआईजी को बताया कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। परंतु वर्तमान समय में इस घटना के आलोक में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई निष्पक्ष प्रतीत नहीं होता है।
क्योकि उक्त मामले में अज्ञात के नाम पर निर्दोष लोगों को भी प्रताड़ित एवं भयभीत किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। जिससे सरकार एवं प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में निषेधाज्ञा की आवश्यकता प्रतीत नहीं होता है। क्षेत्र में भय के माहौल को समाप्त करने एवं विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था कायम करने के लिए समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की कोशिश की जानी चाहिए।
डीआईजी से मुलाकात के दौरान विधायक ने कहा कि जिले में कुछ लोग ऐसे हैं, जो शांति को भंग करना चाहते हैं। वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रशासन का जनता एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय का अभाव है। इसके कारण इस तरह की घटनाएं घट रही है।
मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, पंकज प्रसाद तिवारी, खोगेंद्र साव, विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, राजकुमार यादव, गौरी शंकर महतो इत्यादि मौजूद थे।