रांची: प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे सहित अन्य ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्राइवेट अस्पतालों की ओर से कमाई का ऑडिट किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा है।
साथ ही राज्य की जनता के सामने आय व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के बाद आलोक दूबे ने कहा कि राज्य की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि कोरोना संक्रमण के 17 महीनों के दौरान प्राइवेट अस्पतालों ने कितनी कमाई की है, लोग यह भी जानना चाहते हैं।
कई लोगों ने शिकायत की है कि उनके परिजनों के निधन होने के बाद भी इलाज करने के नाम पर मोटी रकम ली गई।
इसकी जानकारी वहां काम करने वाले नर्स और कर्मचारियों ने परिजनों को दी जिसका प्रमाण भी मौजूद है जो जांच समिति को उपलब्ध कराई जाएगी।
राहत निगरानी समिति के सदस्य आलोक दूबे ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों को 21 अक्टूबर को पत्र लिखकर आय व्यय की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी।