रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित जैप-2 (JAP-2) के जवान ने खुदकुशी का प्रयास किया है। जैप- 2 में रेडियो ऑपरेटर के पद पर पदस्थापित गौतम कुमार ने बुधवार को खुदकुशी का प्रयास किया।
गंभीर हालत में गौतम कुमार को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि गौतम कुमार साल 2018 में बहाल हुआ है। जवान ने छुट्टी नहीं मिलने को वजह बताते हुए खुदकुशी की कोशिश की है।
खुदकुशी करने के प्रयास से पहले जवान गौतम कुमार ने लिखा है कि पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण मेरे मौत का जिम्मेदार ट्रेनिंग आईजी और जैप 2 का कमांडेंट होगा।
पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण छुट्टी पर नहीं जा पाता हूं। तीन साल से ज्यादा होने के बाद भी इन लोगों के द्वारा पासिंग आउट परेड नहीं कराया गया और पासिंग आउट परेड के बहाने बुलाकर दिन रात ड्यूटी लगा देते हैं।
टाटीसिलवे थाना प्रभारी ने बताया कि एक जवान ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है। उसे अस्पताल भेजा गया है।