रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और विधायक लंबोदर महतो ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में बतौर प्रभारी के रूप में रांची जिला कमेटी की बैठक पंचायत प्रभारी, पंचायत समिति का गठन एवं एक सौ सक्रिय सदस्य बनाने को लेकर बुलायी।
उन्होंने इस बाबत रांची जिला अंतर्गत विभिन्न पर प्रखंड आये अध्यक्ष, सचिव और प्रभारी से बारी -बारी से चर्चा की।
साथ ही पूर्व में निर्धारित किए गए तिथि तक किन- किन लोगों ने पंचायत प्रभारी, एक सौ सक्रिय सदस्य और पंचायत समिति गठन संबंधी सूची सौंपा है, इसको लेकर भी समीक्षा की।
उन्होंने समीक्षा के दौरान अंतिम रुप से 30 अक्टूबर तक सूची केंद्रीय कार्यालय में सौंपने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने संगठन को गांव-गांव में सशक्त और मजबूत बनाने के क्रम में एक -एक व्यक्ति को आजसू पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया।
बैठक में केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, जिलाध्यक्ष संजय महतो, पार्वती देवी, अभिषेक राज हेरेंज आदि उपस्थित थे।