न्यूज़ अरोमा धनबाद: जिले के राजगंज थाना अंतर्गत चाली बंगला के समीप बीती रात जीटी रोड पर बोलेरो व टेलर में जोरदार टक्कर हुई।
दुर्घटना में बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पीएमसीएच में भेजा गया।
बताया गया कि बीती रात राजगंज थाना अंतर्गत चाली बंगला के समीप जीटी रोड पर उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल जा रही एक बोलेरो की टेलर में टक्कर हो गई।
दुर्घटना में बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों और घायलों को धनबाद पीएमसीएच भेजा।
यह टक्कर इतना भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद जीटी रोड पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को सड़क से हटाया।
तब जीटी रोड पर यातायात सुचारु हो सका। पुलिसने दुघर्टनाग्रस्त बोलेरो को राजगंज थाना ले जाकर खड़ा करा दिया है।