मुंबई: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को हाईप्रोफाइल क्रूज ड्रग पार्टी मामले में फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ शुरू कर दी है।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, जांच अधिकारी वीवी सिंह, सहित 6 अधिकारी अनन्या पांडे से पूछताछ कर रहे हैं, जिनमें 3 महिला अधिकारी भी हैं।
जानकारी के अनुसार कार्डिलिया क्रूज पार्टी मामले में गिरफ्तार आरोपित आर्यन खान के मोबाइल चैट में अनन्या पांडे का नाम सामने आया है।
इसी वजह से आज सुबह बांद्रा स्थित अनन्या पांडे के घर छापा मारा और उनका मोबाइल फोन तथा लैपटाप कब्जे में ले लिया।
इसके बाद एनसीबी की टीम ने अनन्या पांडे को आज ही पूछताछ के लिए दफ्तर में आने का निर्देश दिया था। अनन्या पांडे मशहूर फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं।
एनसीबी के समन के बाद अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ दोपहर में एनसीबी दफ्तर पहुंची और एनसीबी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि इस संबंध में एनसीबी की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि एनसीबी अनन्या पांडे से आर्यन खान के बारे में पूछताछ करने वाली है।
साथ ही अनन्या पांडे से ड्रग कहां से खरीदा जाता था, इसकी जानकारी प्राप्त करने तथा ड्रग लेने वालों में और कौन- कौन शामिल हैं, इसकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।