न्यूज़ अरोमा देवघर: गुरुवार की अहले सुबह टाटा से गोड्डाआ रही शंकर पार्वती स्लीपर कोच बस दुमका-रांची मुख्य सड़क स्थित ब्रह्मशोली असना (पालोजोरी ) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान सीता देवी( 46) के रूप में की गई है।
पालोजोरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल यात्रियों को पालोजोरी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शंकर पार्वती बस टाटा से गोड्डा आ रही थी। इसी क्रम में घने कोहरे और कोयले से लदे साइकिल सवार को बचाने के क्रम में तीखे मोड़ पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।