गिरिडीह: गिरिडीह-मधुपुर लोकल ट्रेन गुरूवार से नौ माह बाद फिर से दौड़ने लगी । यात्रियों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा और साथ ही साथ इस बार अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पहुंची।
बताया गया की धीरे-धीरे स्थिति के अनुकूल देखते हुए और झारखंड में यहां के सवारियों की दिक्कत को देखते हुए रेलवे विभाग ने 9 महीना के बाद गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन बार शुरू कर दिया l
इस लोकल ट्रेन के माध्यम से कई जगहों के लोग व्यापारिक स्तर पर काम करने वाले को सहूलियत होगी। फिलहाल यह ट्रेन प्रतिदिन दो बार चलेंगी जबकि कोरोना से पूर्व चार फैरा करती थी।
अभी इसका समय मधुपुर से सुबह 8 बजे खुलेगी 9 बजे सुबह गिरिडीह पहुंचेगी। फिर 9:20 में गिरिडीह से खुलेगी और 10:20 तक मधुपुर पहुंचेगी।
फिर यह यात्री ट्रेन शाम 4:20 में मधुपुर से खुलेगी और 5:20 तक गिरिडीह पहुंचेगी।