मेदिनीनगर: उंटारी रोड प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय बाखला की अध्यक्षता में गुरुवार को उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत सभी पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों, मत्स्य पालको एवं पशुपालन से जुड़े कृषकों जो केसीसी ऋण से वंचित है,उन्हें शत प्रतिशत केसीसी ऋण से अच्छादन करने की बात कही।
बैठक में बीडीओ ने प्रखंड द्वारा बैंकों में केसीसी के ऋण के लिए भेजे गए आवेदन स्वीकृति में असंतोष जाहिर करते हुए तेज़ी लाने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने 2022 तक किसानों की आय को कैसे दुगुना किया जाये इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पर ड्रॉप,मोर क्रॉप को ध्यान में रखते हुए सिस्टम पर व्यापक ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने सभी खेतों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सीड्स की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने आधार सीडिंग करने पर बल दिया ताकि लाभुकों को डी बी टी के माध्यम से राशि का भुगतान किया जा सके।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,जेएसएलपीएस के बीपीएम, भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।