दुमका : एक युवती को भगाकर ले जा रहे तीन युवकों को हंसडीहा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि बुधवार को वह स्वयं रेलवे स्टेशन की ओर गश्ती पर निकले थे।
इसी दौरान रात के करीब 11 बजे स्टेशन की ओर एक बोलेरो (जेएच17एल 7160) को प्रवेश करते देखा। उन्होंने उस बोलेरो को रुकवाया। देखा कि बोलेरो में एक युवती के साथ चालक समेत तीन युवक मौजूद थे।
पूछताछ करने पर उन्हें उन लोगों पर संदेह हुआ और वह उन सभी को थाना ले गये। वहां युवक ने हंसडीहा पुलिस के सामने लड़की को भगाकर गोवा ले जाने की बात स्वीकारी।
थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने घटना की जानकारी महगामा थाना को तुरंत दी। बताया गया कि युवक शालिग्राम ठाकुर (ग्राम- सिरमाकला, थाना- महगामा, जिला गोड्डा) गांव की ही एक युवती को दोस्तों के सहयोग से लेकर भाग रहा था।
इस घटना को अंजाम देने में शालिग्राम ठाकुर के साथ राजा कुमार (ग्राम- अमडीहा, थाना- पथरगामा) और बोलेरो चालक रोहित कापरी (ग्राम- बलियाकिता, थाना- पथरगामा, जिला- गोड्डा) भी शामिल थे।
थाना प्रभारी ने महगामा थाना के पुलिस पदाधिकारी को युवती सहित तीनों युवकों के साथ बोलेरो को सौंप दिया।