दुमका में गाड़ियों से लूटपाट करते दो गिरफ्तार, पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित कई सामान बरामद

Central Desk
2 Min Read

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दे रहे दो लूटेरों को पुलिस गिरफ्तार कर शुक्रवार के जेल भेज दी।

मामले का उद्भेदन प्रेसवार्ता कर एसपी अंबर लकड़ा ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार लुटेरा जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित सुखमय मोदी एवं गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमरीचक गांव निवासी कृष्णकमलदेव है।

पुलिस अपराधियों के पास से लूट की वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त लोडेड देशी पिस्टल एक जिंदा कारतूस, दो मोबाईल एवं नगदी 7020 रुपये बरामद की है।

एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दुमका-रामगढ़ मुख्य पथ पर कौआम गांव के समीप एक लाल रंग के बिना नंबर के अपाची बाईक पर सवार तीन लूटरा वाहनों से लूटपाट कर रामगढ़ बाजार की ओर भाग रहे है।

अपराधियों ने एक ट्रक चालक से 40 हजार रुपये की लूटने में सफल रहे थे। सूचना पर थाना प्रभारी रूपेश कुमार के निर्देशानुसार गश्ती दल ने पीछा कर एक अपराधी सुखमय मोदी को धर दबोचने में कामयाब रही।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी सूचना मिलने पर एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ, जरमुंडी उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच थाना क्षेत्र के सिजुआ जंगल को घेर गुरूवार को दिन भर अपराधियों की तलाश में खाक छानती रही।

पुलिस मामले में थाना कांड संख्या -101/21 के तहत मामला दर्ज करते हुए एक चोरी का बाइक भी जब्त की।

वहीं, घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी मौका का फायदा उठा भागने में सफल रहा। पुलिस संलिप्त फरार अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई। जल्द गिरफ्तारी का दावा की है।

Share This Article