नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान में देश ने अबतक कुल 101 करोड़, 30 लाख टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। शनिवार सुबह तक देश में पिछले 24 घंटे में कुल 68 लाख खुराकें दी गईं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 105 करोड़, 07 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 12 करोड़ टीके की खुराक मौजूद है।