मेदिनीनगर: अनुमंडल पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को पडवा मोड़ एवं बैरिया चौक स्थित विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बैरिया चौक स्थित दो दुकानों के किचन परिसर में काफी गंदगी के साथ अखाद्य रंग एवं हाइड्रोपाउडर पाया गया, जिसे दूसरी बार पाए जाने पर उनके खिलाफ एफएसएसएआई एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने का चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
सभी मिठाई दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि दीपावली त्योहार में मिठाइयों में मिलावट न करें। यदि निरीक्षण और जांच में मिलावट पाया जाता है तो उस दुकानदार के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे दंडात्मक और जुर्माना दोनों शामिल हैं।
सभी दुकानदारों को निर्माण और एक्सपायरी तिथि लिखने का निर्देश दिया गया।