न्यूज़ अरोमा कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रोड निवासी पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड अभियंता सुरेंद्र सिंह की 60 वर्षीय पत्नी गीता देवी ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना को लेकर मृतका के पति सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वे अपने कुछ निजी काम से कोडरमा निकले थे।
करीब 11 बजे उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर बताया कि मां फोन नहीं उठा रही है जिसके बाद उन्होंने खुद भी कई बार फोन लगाया पर उनकी पत्नी ने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद उन्होंने अपने यहां के किराएदार को फोन कर अपने घर भेजा। इस दौरान किराएदार के द्वारा उनके घर के बाहर से काफी आवाज लगाई गई लेकिन दूसरी तरफ से जब कोई जवाब नहीं मिला तो वे लोग दरवाजे को धक्का देकर घर में प्रवेश हुए।
जिसके बाद उन लोगों ने देखा कि गीता देवी अपने कमरे के पंखे में फंदा लगाकर लटकी हुई थी। इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दी गई।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतका के पति सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी अपने स्वास्थ्य को लेकर अक्सर परेशान रहती थी।
शायद इन्हीं कारणों से उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।