जमशेदपुर: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड से पुलिस ने 175 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ लाल बानो नामक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को गुप्त सूचना मिली कि मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार किया जा रहा है।
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आदित्यपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए मुस्लिम बस्ती, एच रोड में रेलवे ट्रैक के समीप से लाल बानो (45) पत्नी कल्लू खान एच रोड के घर में छापामारी की गई।
छापामारी के क्रम में उसके घर से 175 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। तत्पश्चात पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।