बोकारो: पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।
इसके तहत 28 अक्टूबर को डुमरी विधानसभा के सभी पारा शिक्षक संयुक्त हस्ताक्षर अभियान चला कर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को रांची आवास में ज्ञापन सौपेंगे।
इसमें दो दिन के अंदर बिहार माडल नियमावली लागू करने की मांग करेंगे। कैबिनेट से लागू नहीं होने पर 30 अक्टूबर से डुमरी विधानसभा के समस्त पारा शिक्षक शिक्षा मंत्री के पैतृक आवास अलारगो में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोबरगढ़ा में डुमरी विधानसभा स्तरीय एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हरि प्रसाद तुरी की अध्यक्षता में हुई।
इसमें गिरिडीह जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बार-बार बिहार की तर्ज पर नियमावली लागू कर पारा शिक्षकों तोहफा देने की बात कहते हैं पर हकीकत कुछ अलग ही है।
झामुमो महागठबंधन सरकार बने दो वर्ष गुजर गए लेकिन पारा शिक्षकों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे पूरे राज्य के पारा शिक्षकों में काफी आक्रोश है इससे राज्य के पारा शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
बोकारो जिला सचिव काली चरण रवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के अधिकृत प्रतिनिधि गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर नियमावली पास कराने के लिए आग्रह करेंगे।
बैठक में सीमांत घोषाल, झरी महतो, बोकारो जिला उपाध्यक्ष नारायण महतो, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष डोमन महतो, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, बालेश्वर महतो, सुरेश शर्मा, रीतलाल महतो, मो. अख्तर, अजय कुमार, हरेंद्र महतो, राजेश कुमार, भैरव महतो, मुकुंद साव, उगन महतो, खेमलाल ठाकुर, प्रदीप कुमार, बिनोद कुमार, राजू कुमार प्रसाद, नकुल महतो, बुधन महतो, सुरेश रजक, उर्मिला कुमारी, पुष्पा कुमारी, झरी महतो शामिल थे।