मेदिनीनगर: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सुआ के समर्थ आवासीय विद्यालय में वर्ष 2021-22 में नए नामांकन हेतु सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई।
बैठक में कुल लक्ष्य 33 के विरुद्ध 33 बच्चों के नामांकन पर सहमति बनी एवं 10 बच्चों को प्रतीक्षा सूची में भी रखा गया।
उपायुक्त ने नामांकन हेतु चिन्हित सभी बच्चों का एडमिशन आगामी एक हफ्ते के भीतर सुनिश्चित करवाने की बात कही। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नियमित रहे इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने में किसी स्तर से कोई लापरवाही न हो इसे सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक मारिया गोरिया तिर्की, एपीओ अशोक कुमार रजक, सदर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रेम प्रकाश पांडेय, पांकी विधायक प्रतिनिधि प्रकाश कुमार, विद्यालय के वार्डन मनोज मेहता व चतरा संसद प्रतिनिधि ललित मेहता उपस्थित थे।