रांची: कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी और प्रभारी उमैर खान सोमवार को प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल के आवास पर महात्मा गांधी एवं मौलाना आजाद की ओर से उपयोग की गई गाड़ी तथा बापू कुटीर को देखने पहुंचे।
जहां महात्मा गांधी एवं मौलाना आजाद आकर रुके थे एवं विश्राम करने के बाद रामगढ़ अधिवेशन में गए थे। प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस अध्यक्ष जायसवाल ने मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
इसके बाद इमरान प्रतापगढ़ी बापू कटीर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्होंने महात्मा गांधी और मौलाना आजाद जिस गाड़ी से रामगढ़ अधिवेशन में गए थे, उस गाड़ी को उन्होंने देखा।
इसके बाद वे बापू की गाड़ी से आदित्य विक्रम जयसवाल के साथ मौलाना आजाद कॉलेज गए और वहां प्रधानाध्यापिका से मिलकर बातचीत की। उसके बाद वे मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा को नमन कर बापू वाटिका पहुंचे।
इस मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि वह बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि आज जायसवाल परिवार द्वारा संभालकर रखा गया बापू कुटीर और महात्मा गांधी एवं मौलाना आजाद के द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ियों को उन्हें देखने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह ऐतिहासिक धरोहर है। इसे लंबे समय तक संभालकर रखा जा सकता है।
साथ ही उन्होंने प्रोफेशनल्स कांग्रेस के कार्यों को बहुत सराहा तथा उन्होंने कहा की प्रोफेशनल कांग्रेस और अल्पसंख्यक विभाग पार्टी की मजबूती के लिए मिलकर काम करेगा।