कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के महतो आहरा के समीप सोमवार शाम को ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी।
युवक की पहचान भोंडो निवासी अरुण साव पिता दुर्गा साव उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है।
युवक दुकान चलाता था और हर दिन की तरह दुकान के लिए समान लाने तिलैया गया था। महतो आहरा के पास ट्रक संख्या जेएच 12 एच 8087 ने स्कूटी सवार को अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ रांची पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारिका राम, एएसआई सुखदेव मुर्मू ने लोगों को समझाकर जाम को हटवाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।