दुमका: एक युवती से गैंगरेप और उसके बाद उसकी हत्या करने के एक आरोपी को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। हालांकि, अन्य पांच आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
गिरफ्तार आरोपी का नाम बॉबी यादव उर्फ डेविल है, जो जरुवाडीह, इंद्रानगर का रहनेवाला है। सोमवार को यह जानकारी प्रेसवार्ता कर एसपी अंबर लकड़ा ने दी।
एसपी ने बताया कि 18 अक्टूबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इसे लेकर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
छानबीन के दौरान पुलिस ने बॉबी यादव उर्फ डेविल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर युवती का गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकारी है।
उसके सहयोगियों में नगर थाना क्षेत्र के जिला रोड, शिवमंदिर चौक निवासी अनुराग दास उर्फ अनु पंडित, पंचु यादव उर्फ कृष्णा यादव, दुधानी निवासी भूकंप हांसदा उर्फ मनीष हांसदा, जोरिया रोड निवासी साजन साह एवं जरूवाडीह निवासी विकास केवट का नाम बताया।
पुलिस घटना में प्रयुक्त एक पल्सर, मोबाइल और एक गमछा बरामद करने में सफल रही। एसपी ने बताया कि पूर्व में आरोयों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
युवती द्वारा विरोध करने और केस करने की बात पर आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। उसके बाद युवती का गमछे से बॉबी यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदिया के समीप शव फेंक दिया।
बता दें कि युवती के माता-पिता नहीं थे। वह अपने मामा के साथ रह रही थी। युवती के मामा ने 18 अक्टूबर को शव मिलने के बाद जरूवाडीह निवासी विकास केवट समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।
लिखित शिकायत में बताया था कि 14 सितंबर से उनकी भांजी आधार कार्ड लेकर गायब थी। किसी मोबाइल नंबर से बात करने और एक लड़के से शादी की बात कह घर से निकली थी।
उन्होंने विकास केवट एवं उसके साथियों पर युवती की हत्या का आरोप लगाया। बता दें कि विकास केवट हत्या के कुछ दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र में एक चोरी के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में है।