नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करके अफगानिस्तान में फंसे 227 भारतीयों को सुरक्षित निकालने की मांग की गई है। याचिका में इन भारतीयों को ई-वीजा जारी करने की मांग की गई है ताकि वे भारत आ सकें।
यह याचिका लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता परमिंदर सिंह पाल ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील गुरिंदर पाल सिंह ने कहा है कि अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो चुका है।
कई देशों ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए आपरेशन चलाया और उन्हें वहां से निकाला।
भारत ने भी अपने नागरिकों को निकालने का आपरेशन चलाया , लेकिन अभी भी कुछ लोग वहां फंसे हुए हैं।
याचिका में कहा गया है कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को तालिबान से जान का खतरा है।
उन्हें तालिबान की तरफ से रोजाना धमकियां दी जा रही हैं। इन नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है और न ही उनकी कोई मदद की है।