बोकारो: बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार क्षेत्र से जीजा और साली के बीच प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है।
यहां शादीशुदा और एक बच्चे के पिता जीजा का रिश्ते की साली पर दिल आया और मौका देखकर दोनों घर से फरार हो गए। बता दें कि साली भी शादीशुदा है और उसका भी चार साल का एक बच्चा है। मामले की शिकायत थाने में की गई है।
साल भर से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार, पिछले एक साल से जीजा और साली के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक दोनों के परिवारों को भी लग गई थी।
ऐसे में इनके घरों में अक्सर लड़ाई.झगड़ा होता रहता था। इस बीच दोनों रिश्ते और परिवार की परवाह किए बगैर घर छोड़कर करीब 5 दिन पहले भाग गए।
थाने में बोली साली-जीजाजी के साथ ही रहूंगी
इधर, थाने में शिकायत के बाद दोनों बेरमो महिला थाना पहुंचे। यहां साली ने स्पष्ट कहा कि मैं अपने प्रेमी जीजा के साथ ही रहूंगी।
वहीं, जीजा की पत्नी ने कहा कि 9 वर्ष पूर्व हमारी शादी हुई थी और हमारा भी प्रेम विवाह ही हुआ था। मेरी शादी मेरी चचेरी बहन ने ही कराई थी।
आज मेरी चचेरी बहन ही मेरे पति को लेकर भाग गई है। महिला थाना प्रभारी गुलाबी किस्पोट्टा ने बताया कि समझा दिया गया है।