रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस के अनुमोदन के बाद राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उत्तराखण्ड राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिलावार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
यह जानकारी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस से पूर्व मेयर रमा खलखो को उत्तराखण्ड के कोठवार जिला का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिसके अन्तर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र यामकेश्वर, लेण्डसडाउन एवं कोठवार आते हैं।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा 28 अक्टूबर को नवनियुक्त पर्यवेक्षकों की नई दिल्ली में आयोजित बैठक में रमा खलखो भाग लेंगी।