रांची: भारतीय थ्रोबॉल संघ के तत्वावधान में हरियाणा थ्रोबॉल संघ की ओर से आयोजित किये जा रहे 29वीं सब-जूनियर एवं 44वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड सीनियर पुरुष टीम का बुधवार को रोहतक रवाना हुई।
यह प्रतियोगिता 29 से 31 अक्टूबर हरियाणा के रोहतक के एमडीयू विश्वविद्यालय आयोजित की गयी है। यह जानकारी झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के उपाध्यक्ष नीरज वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि झारखंड सब- जूनियर एवं सीनियर टीम को झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, आजसू पार्टी के हटिया विधानसभा प्रभारी भरत काशी, राजेश महतो आदि ने स्टेशन पहुंच कर खिलाड़ियों को माला पहनाकर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि सब जूनियर थ्रोबॉल टीम में सुनील उरांव (कप्तान), मनीष कुमार, साहिल लोहरा, मो. रेहान आलम, राहुल थापा, बसंत कुमार आदि शामिल हैं, जबकि सीनियर पुरुष टीम में विवेक कुमार (कप्तान), राकेश कुमार, अमरदीप कुमार, शत्रुघ्न महतो, मो. जाहिद अंसारी, रवि कुमार शामिल हैं।
इसके अलावा सीनियर महिला टीम में शायरा कायनात (कप्तान), पिंकी कुमार, अर्शी कायनात, मंजू कुमारी, मंदा कुमारी, गीता कुमारी, अनामिका कुमारी आदि शामिल हैं।