रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में रहने वाली रीता कुमारी ने अपनी एक साल की बच्ची के साथ खुदकुशी कर ली है। घटना बुधवार रात की है।
मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी और बरियातू थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार रीता कुमारी अपने एक साल की मासूम बच्ची के साथ अपने ही कमरे में फंदे से लटके हुए पाई गई।
रीता के पति हलधर महतो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अब तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस की टीम रीता के पति से पूछताछ कर रही है।