रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे है।
गुरुवार सुबह भी पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में कोरोना के 16 नए केस मिले हैं। हालांकि, इस दौरान जिले के अस्पतालों से स्वस्थ होकर 50 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।
रांची में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 70 हो गई है। राहत की बात यह है कि इन 24 घंटों में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 86 हजार, 079 है। इनमें से कुल 84 हजार, 420 मरीज स्वास्थ्य ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।
विशेषज्ञ बताते हैं कि शहर में लोगों की लापरवाही से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।
कोरोना के घटते मामले को देखकर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।