हुसैनाबाद: महिला ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर मुखिया लालधन ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने झरहा गांव के लालधन ठाकुर पर छेड़छाड़ करने व बेइज्जती करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने दिए गए आवेदन में लिखा है कि झरहा गांव के भोला ठाकुर का पुत्र लालधन ठाकुर दोपहर में घर पर आए और आधार कार्ड मांगने के नाम पर हाथ पकड़ लिया और मुझे पकड़कर बेडरूम में ले जाने लगा, जिसका मैंने विरोध किया।
बच्चे भी जोर जबर्दस्ती देखकर रोने और शोर मचाने लगे।
तब-तक मैंने भी शोर मचाया। इस बीच लालधन ठाकुर चला गया और धमकी दी कि किसी को बताएगी तो जान से मार दूंगा।