झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत

Central Desk
2 Min Read

जमशेदपुर: कुछ दिनों पहले ही चेन्नई से जमशेदपुर लौटे कदमा निवासी 59 वर्षीय एक शख्स की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वह कोरोना संक्रमित थे।

उन्हें 24 अक्टूबर को बुखार की शिकायत पर टीएमएच (TMH) में भर्ती कराया गया था। उनको पहले से थैलेसीमिया की भी शिकायत थी।

इधर, परिजनों ने प्रशासन की देखरेख में उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि इससे पहले 28 सितंबर को टीएमएच के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी और 28 जुलाई को मानगो निवासी महिला की कोरोना से मौत हो गयी थी।

बुधवार को जिले में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1059 हो गयी। बुधवार को जिले में चार पॉजिटिव मरीज मिले। ये मरीज कदमा, घाटशिला, बिष्टूपुर और सोनारी के हैं। इससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51983 हो गयी है।

सर्विलांस टीम ने 5589 सैंपल लिये, जबकि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 4478 सैंपल की जांच की गयी है। आरटीपीसीआर (RTPCR) से 520 सैंपल की जांच में दो और ट्रूनेट से 251 सैंपल की जांच में दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, तीन मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर गये। अब तक 50 हजार 899 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.92 प्रतिशत है।

संक्रमित मरीजों की संख्या अभी जिले में 25 है। अब तक 17 लाख 37 हजार 238 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच हो चुकी है।

Share This Article