दुमका : हंसडीहा पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की है। अवैध शराब की यह खेप बिहार ले जायी जा रही थी।
हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे हंसडीहा के रास्ते भागलपुर जानेवाली श्री हरि यात्री बस से शराब तस्करों को दबोचा।
सूचना पर पुलिस की टीम ने महादेवगढ़ स्थित चेकपोस्ट पर दबिश देकर जब यात्री बस की जांच की, तो उसमें विदेशी शराब से भरे तीन थैले मिले।
थैले में इम्पीरियल ब्लू हाफ की 72 बोतलें और फुल की 12 बोतलें सहित बस की पिछले सीट पर बैठे तीन शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तीनों शराब तस्कर की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी पर्वता गांव निवासी संजीव कुमार, नीलेश कुमार और प्रीतम कुमार के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों युवकों ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि स्कूल से यूनिफॉर्म के लिए मिली स्कॉलरशिप के 6000-6000 रुपये से शराब तस्करी का धंधा शुरू किया था।
पुलिस ने बरामद शराब समेत तीनों शराब तस्करों को अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया।