बोकारो में आपदा से निपटने के लिए गोताखोरों को मिला प्रशिक्षण

Central Desk
1 Min Read

बोकारो: आपदा से निपटने के लिए जिले के तेनुघाट डैम में आयोजित तीन दिवसीय गोताखोरों का एनडीआरएफ की ओर से प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया।

इस दौरान प्रतिभागियों को आपदा के दौरान लोगों को बचाने के सभी तरह के गुण का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण अवधि में बतौर प्रशिक्षक एनडीआरएफ नौ वी. बटालीयन के कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा व उनकी टीम ने प्रशिक्षुओं को नदी, तालाब एवं बाढ़ के समय पानी में डूबने से लोगों को बचाने वाले विभिन्न विधियों की विस्तार से जानकारी दी।

उन्हें किन-किन सावधानियों को बरतनी चाहिए इसके संबंध में बताया।

प्रशिक्षण के समापन मौके पर जिला प्रशासन की ओर से जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article