रांची : बीआईटीटी पॉलिटेक्निक के आठ स्टूडेंट्स को ट्रेनी सर्विस इंजीनियर पद के लिए सेलेक्ट किया गया है। इन्हें 2.24 लाख रुपये सीटीसी वार्षिक पैकेज मिलेगा।
सेलेक्ट हुए स्टूडेंट्स में राजन कुमार रजक, सुमित कुमार, नीतीश कुमार, रोहित कुमार बाउरी, सूरज गोरे, मयंक कुमार ठाकुर, संदीप कटियार और कैफी आजमी शामिल हैं।
दरअसल, बीआईटीटी पॉलिटेक्निक की ओर से ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
सेंट्रल पार्किंग सर्विस की ओर से आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में सीएसई, ईई और ईसीई के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन अमित कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अनंत कुमार कुशवाहा, राहुल कुमार, कृष्णा महली, आलोक कुमार ने किया।
संस्थान की चेयरपर्सन डॉ वंदना कुमारी, अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार और प्राचार्य डॉ अमोद कुमार ठाकुर ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।