गोड्डा: जिले पथरगामा थाना क्षेत्र के कस्तूरिया ग्राम निवासी रौशन यादव ने होपनाटोला और खरियानी के रास्ते में अज्ञात बाइक सवार द्वारा 60 हजार रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 180/21 प्रथमिकी दर्ज की थी। अनुसंधान के दौरान ने पिपरा नहर के पास राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार के रात लगभग पौने 9 बजे घटित हुई थी।
रौशन यादव अपने दो सहयोगी अधिकलाल यादव और कुंदन साह के साथ पीपरा ग्राम राजकुमार के घर जमीन बिक्री का पैसा लेकर अपना घर कस्तूरिया जाने के क्रम में होपनाटोला होकर खरिहानी के रास्ते से जाने के क्रम में 60 हजार की छिनतई तीन नकाबपोश लोगों के द्वारा की गई थी।
इस संबंध में थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि 24 अक्टूबर को 60 हजार छिनतई के मामले में पथरगामा पुलिस ने पिपरा नहर ग्राम निवासी राजकुमार यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जिला के वरीय पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।