रांची: बरियातू के चिरौंदी इलाके के रवींद्र नगर में जुआरियों का खेल रांची पुलिस ने बिगाड़ दिया।
पुलिस ने वहां से न सिर्फ एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके पास से लाखों रुपये और 12 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद किये हैं।
बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रवींद्र नगर में जुए का खेल चल रहा था, उसी समय पुलिस ने वहां छापा मार दिया।
इस दौरान कई आरोपी वहां से भागने में सफल रहे, लेकिन एक दर्जन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।