रांची : रिम्स में दो पदों पर बहाली के लिए चल रहे इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवाल बाहर निकलकर आये हैं।
इंटरव्यू में शामिल हुए उम्मीदवारों ने बताया कि उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें चाय बनानी आती है, क्या वे झाड़ू-पोछा लगा लेंगे।
इन सवालों का सामना वैसे उम्मीदवारों को करना पड़ा, जो स्नातक पास हैं, इंजीनियरिंग किये हुए हैं। इस नौकरी के लिए इन उम्मीदवारों को कड़ा कॉम्पटीशन भी फेस करना पड़ रहा है।
दरअसल रिम्स में एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेटा इंट्री ऑपरेटर के एक पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के एक पद पर की बहाली की जा रही है।
इसके लिए आठ अक्टूबर को विज्ञापन जारी किया गया था। इन दो पदों के लिए इंटरव्यू देने 285 युवा रिम्स पहुंचे। ये उम्मीदवार रांची समेत दूसरे जिलों और राज्यों से आये थे। इनमें यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के भी उम्मीदवार शामिल थे।
विज्ञापन के अनुसार, डेटा एंट्री ऑपरेटर को प्रतिमाह 20 हजार रुपये और एमटीएस कर्मी को 18 हजार रुपये बतौर मानदेय मिलेंगे। जबकि, डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए अर्हता ग्रेजुएशन और एमटीएस के लिए इंटर पास रखी गयी है।
इंटरव्यू से निकलने के बाद ज्योति खलखो नाम की उम्मीदवार ने बताया कि उनसे पूछा गया कि क्या अपको चाय बनानी आती है? झाडू-पोछा लगा लोगे या नहीं? ये सवाल स्नातक पास उम्मीदवारों किये गये।
लगभग सभी से इसी तरह के सवाल पूछे गये। इसके अलावा युवाओं में इस बात की भी नाराजगी थी कि उनसे सिर्फ हिन्दी टाइपिंग के बारे में पूछा गया। इंटरव्यू में शामिल हुए कई युवा तो बीटेक, एमफिल और एमकॉम पास हैं।