आपको ‘हल्दी वाला दूध’ और ‘मसालेदार चाय’ भी पिलायेगी मैकडॉनल्ड्स इंडिया

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली : इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर माना जानेवाला ‘हल्दी वाला दूध’ अब एक मशहूर फास्ट फूड चेन के मेन्यू में शामिल हो गया है। इसके अलावा मसालेदार चाय ने भी इस मेन्यू में अपनी जगह बना ली है।

हम बात कर रहे हैं मशहूर फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स इंडिया (McDonalds India) की। मैकडॉनल्ड्स इंडिया अब हल्दी वाला दूध और मसालेदार चाय भी बेचेगी।

मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम और दक्षिण) ने अपने मैककैफे मेन्यू (McCafe Menu) में दो नये इम्युनिटी बिल्डिंग बेवरेज हल्दी लट्टे (Turmeric Latte) और मसाला कड़क चाय (Masala Kadak Chai) को भी शामिल किया है।

पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में ग्राहकों को दो पेय पेश किये जायेंगे। भारत में दो क्षेत्रों में चेन संचालित करनेवाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

भारतीय घरों में आमतौर पर इस्तेमाल किये जानेवाले पेय, फास्ट-फूड चेन द्वारा स्थानीय रूप से उपभोग किये जानेवाले खाद्य पदार्थों और पेय को लेने और उन्हें पैकेज्ड स्वरूपों में बेचने का यह ताजा प्रयास है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोरोना महामारी के दौरान हल्दी लट्टे की मांग काफी बढ़ गयी थी। कंपनी ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानेवाले खाद्य और पेय पदार्थों के लिए ग्राहकों की बढ़ती प्राथमिकता को ध्यान में रखा है।

हल्दी लट्टे को हल्दी दूध भी कहा जाता है, जो आमतौर पर सर्दी और खांसी के खिलाफ घरेलू इलाज के रूप में सेवन किया जाता है।

मसाला चाय सड़क किनारे चाय के स्टॉलों, कैफे में मिल जाती है और घर पर भी बनायी जाती है।

मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम और दक्षिण) के डायरेक्टर-मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस अरविंद आरपी ने कहा कि मेन्यू इनोवेशन हमारे लिए एक सतत यात्रा है और हम मैककैफे मेन्यू में इन नये पेय को शामिल कर ग्राहकों को परोसने के लिए उत्साहित हैं।

Share This Article