बीजिंग: 10 दिसम्बर को चाइना मीडिया ग्रुप ने 2020 यूरोपीय साझेदारी मीडिया सहयोग ऑनलाइन मंच आयोजित किया।
चीन और यूरोप की मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आपसी विश्वास, वार्तालाप, सहयोग, साझी जीत की थीम पर बातचीत की।
चीनी प्रसार विभाग के उपप्रभारी और चाइना मीडिया ग्रुप के डायरेक्टर शन हाईश्योंग ने स्पीच में कहा कि हमें विश्वास है कि सर्दियों का मौसम जरूर जाएगा और वसंत जरूर आएगा।
यदि हम अफवाह की जगह विज्ञान का विश्वास करते हैं, मनमुटाव की जगह सहयोग करते हैं, भेदभाव की जगह समझ हासिल करते हैं, डर की जगह विश्वास करते हैं, तो हम अवश्य ही सुन्दर वसंत का स्वागत करेंगे।
शन ने यह भी कहा कि चीन और यूरोप के बीच बहुपक्षवाद का समर्थन करने, वैश्विक महामारी रोधी सहयोग को मजबूत करने, वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार को आगे बढ़ाने, मौसम परिवर्तन का निपटारा करने आदि क्षेत्रों में व्यापक सहमतियां और समान हित मौजूद हैं।
चीन और यूरोप की मीडिया के बीच संवाद, आवाजाही और सहयोग भी और घनिष्ठ और गहरे नये चरण में प्रवेश करेगी।
उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के लिए तीन सुझाव पेश किये। पहला, महामारी रोकथाम की रिपोटिर्ंग के सहयोग को गहरा करें, दूसरा, मीडिया कर्मचारियों के बीच आपसी यात्रा करने को आगे बढ़ाऐं, और तीसरा, सहयोग तंत्र के निर्माण को मजबूत करें।
चाइना मीडिया ग्रुप के प्रतिनिधियों और यूरोपीय क्षेत्र के 16 देशों की 25 मीडिया संस्थाओं के 28 प्रतिनिधियों ने मंच में हिस्सा लिया।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)