नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1 नवंबर से बैंक से जुड़े पेंशनरों के लिए नई सुविधा शुरू करने जा रही है।
बैंक ने बताया कि जिन पेंशनभोगियों का खाता स्टेट बैंक में है, वे अपने जीवित होने का प्रमाण वीडियो काल से जमा कर सकते हैं।
एसबीआई के मुताबिक, अब पेंशनर घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए एसबीआई में लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं।
इस सर्विस को वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस नाम दिया गया है और यह 1 नवंबर 2021 को लॉन्च की जाएगी। लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जिंदा होने का सबूत होता है।
पेंशन जारी रखने के लिए इसे हर साल उस बैंक, डाकघर या वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है, जहां पेंशन आती है। एसबीआई का कहना है कि वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस पेपरलेस है और फ्री है।
साथ ही आसान, बिना देरी वाली और सुरक्षित भी है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पैन कार्ड की जरूरत होगी। ध्यान रहे कि वीडियो कॉल के दौरान अपना आधार कार्ड न दिखाएं।
अगर वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट प्रॉसेस सफल नहीं होती है या फिर रिजेक्ट हो जाती है तो इसकी सूचना पेंशनर को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी।
ऐसे मामले में पेंशनर को बैंक की ब्रांच में जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। यह ब्रांच पेंशन प्राप्ति वाली ब्रांच या फिर कोई भी ब्रांच हो सकती है। बैंक, डाकघर और अन्य वित्तीय संस्थानों में पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट जमा होना 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुका है।
1 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनभोगी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। बाकी पेंशनभोगी 1 से 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।
अगर बैंक में जाना नहीं चाहते हैं तो घर बैठे-बैठे जीवन प्रमाण पत्र को डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए, डाकिया को घर बुलाकर, उमंग ऐप के जरिए या फिर वेबसाइट के जरिए सबमिट किया जा सकता है।