गुमला: झारखंड के वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारी सरकार एक जवाबदेह सरकार है। सरकार गांव और गरीबों के हितकारी योजनाओं को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद के सहयोग से चल रही इस सरकार से लोगों में एक आशा की किरण नजर आ रही है। क्योंकि, हमारी सरकार घोषणा पत्र के अनुसार कार्य कर रही है।
उन्होंने गुमला परिसदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार का कथनी और करनी सबके सामने है। जहां भी देखें कांग्रेस और नेहरू इंदिरा के बारे में गलत प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो देश के लिए नेहरू और इंदिरा ने किया है अतुल्य और बेमिसाल है । कांग्रेस की सरकार जब जब भी देश में रही है ,सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया है ।
इस मौके पर बेरोजगारी, सड़क, बिजली ,पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि, गुमला जिला समेत 7 जिलों में ओबीसी का आरक्षण शुन्य, झारखंड में 37 परसेंट वैक्सीन बर्बाद होने, राशन की कालाबाजारी आदि पर अनेकों सवाल पत्रकार दीर्घा से उठाएं गयें।
जिस पर मंत्री डा. उरांव सभी प्रश्नों का उत्तर बड़े ही संयम और नपे तुले अंदाज में दिया और अपने सहयोगी पार्टियों का बचाव करने का प्रयास किया।