बोकारो: झारखंड के शिक्षामंत्री जगन्नाथ महतो के वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया, उसके हाथ और पैर में काफी चोट आई है। पेटरवार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह सड़क दुर्घटना एनएच-23 पेटरवार.रामगढ़ पथ पर कोह पंचायत अंतर्गत मंझली सिरी मोड़ के पास हुई, जिससे सरलाखुर्द जाराडीह निवासी 45 वर्षीय बिशेश्वर महतो घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए पेटरवार कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार किया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, पेटरवार में शनिवार बाजार करके बिशेश्वर महतो अपनी बाइक से घर लौट रहे थे कि मंझली सिरी मोड़ के पास राज्य के शिक्षामंत्री के वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वह घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, बुंडू मुखिया अजय कुमार सिंह, झामुमो अध्यक्ष धनुलाल महतो सहित झामुमो कार्यकर्ता स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल व्यक्ति का हाल.चाल जाना और इलाज कर रहे चिकित्सक से कहा कि इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।