रांची: राज्य में बेरोजगारी की धधकी आग में झारखंड सरकर ने फिर घी डाल दिया है।
इस बार तो सरकार ने नियुक्ति परीक्षा देने के बाद रिजल्ट और सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका दे दिया है।
दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने छह नियुक्ति परीक्षाओं के विज्ञापनों को सोमवार को रद्द कर दिया।
ये विज्ञापन साल 2018-2019 में निकाले गये थे। इनमें से तीन विज्ञापन साल 2018 में और तीन विज्ञापन 2019 में निकाले गये थे।
JSSC ने इन विज्ञापनों के तहत समूह ‘ग’, समूह ‘घ’ और समूह ‘ख’ के तहत परीक्षा ली थी। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
अब इन नियुक्तियों से संबंधित विज्ञापन को ही एकाएक रद्द करने के JSSC के इस कदम से उन अभ्यर्थियों को जो का झटका लगा है।
JSSC ने अपने इस कदम के लिए संशोधित नियमावली का हवाला दिया है।
JSSC की ओर से विज्ञापन रद्द किये जाने की सूचना जारी की गयी है, जिसमें कहा गया है कि इन नियुक्ति की ली गयी परीक्षाओं में अब तक नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया गया है।
ये सभी परीक्षाएं संशोधित नियमावली के दायरे में आती हैं। इसलिए इनको रद्द किया गया है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए फिर कब आवेदन मंगाये जायेंगे या नहीं मंगाये जायेंगे, इसके बारे में आयोग ने कोई जानकारी नहीं दी है।