गुमला: चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम नवाटोली गांव में सोमवार की रात एक जंगली हाथी ने भारी उत्पात मचाते हुए किसान कृष्ण कुमार साहू (26) को पैरों से रौंद कर मार डाला। मृतक किसान के दो सहयोगियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
इसके पूर्व हाथी तिगावल डांड़टोली में पिकअप वाहन को धक्का देने लगा। वाहन के अंदर एक मज़दूर मोबाइल चार्ज कर रहा था।
गाड़ी के हिलने-डुलने से वह नीचे उतरा। मोबाइल की रोशनी में हाथी को देखा। हाथी ने उसे भी दौड़ाना शुरू किया। मजदूर अपनी जान बचाने के लिए बदहवासी में एक कुएं में छलांग लगा दी।
वह करीब एक घंटे तक पानी मे ठिठुरते हुए हाथी के जाने का इंतजार करता रहा। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफीआक्रोश है।
जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार साहू लातेहार जिला के बालूमाथ गांव का रहने वाला था और वह मटर की खेती करने के लिए चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मालम नावाटोली गांव आया था।
कृष्ण कुमार साहू अपने दो सहयोगियों के साथ 10 एकड़ जमीन पर मटर की खेती किया था और वहीं पर प्लास्टिक के त्रिपाल से कुम्बा बनाकर रहता था।
सोमवार की रात लगभग 12:00 बजे कृष्ण कुमार साहू अपने परिजनों के साथ मोबाइल पर फोन पर बात कर रहा था। उसी समय अचानक एक जंगली हाथी कुम्बा के समीप पहुंच गया और कुम्बा को तोड़ने लगा ।तभी फोन पर बात कर रहे कृष्णा ने जंगली हाथी को मोबाइल के रोशनी से देखा ।
इसके बाद अपने सहयोगियों को उठाकर वहां से भागने लगा । उसके दो सहयोगी कंचन कुमार साहू व सकलदीप साहू तो भागने में सफल रहे, मगर कृष्णा जंगली हाथी की चपेट में आ गया।
कंचन और सकलदीप ने बताया कि जंगली हाथी कृष्णा को तब तक पटकता व रौंदता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके पूर्व जंगली हाथी तिगावल डाडटोंली गांव में पहुंचकर उत्पात मचाया ।