खूंटी: धनतेरस का बाजार खूंटी में गुलजार रहा। इस दौरान बाजार में माता लक्ष्मी की कृपा जमकर बरसी। पूरा बाजार ग्राहकों से अटा पड़ा था। लगता था, मानो पूरा शहर ही धनतेरस की खरीदारी के लिए उमड़ पड़ा हो।
भारी भीड़ के कारण बार बार ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो जा रही थी। ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करने और आवागमन को सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारों का कहना है कि धनतेरस में जिले में 15 से 20 करोड़ रुपये के कारोबार होने की संभावना है। जिले में सबसे अधिक बिक्री, सोना-चांदी के जेवरात, बर्तन और दो पहिया और चार पहिया वाहनों की रही।
गणेश लक्ष्मी की दुकानों और फल की दुकानों में भी अच्छी भीड़ रही। बाजार में ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी गदगद नजर आये।
आभूषणों की दुकानों में सुबह से देर रात तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही। लोगों ने चांदी के सिक्के खरीदने में भी पूरी रुचि दिखाई।
हर हाथ में नजर आ रही थी झाड़ू
धनतेरस के दिन जिले में झाड़ू की भी जमकर बिक्री हुई। बाजार आनेवाले हर महिला-पुरुष के हाथ में झाड़ू नजर आयी। मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
यही कारण है कि अमीर हो या गरीब सभी ने झाड़ू की खरीदारी की। वैसे धनतेरस तो हिंदुओं का त्योहार है, पर धनतेरस में हिंदुओं के अलावा दूसरे समुदाय के लोगों ने भी बर्तन, गहने, झाड़ू और वाहनों की खरीदारी की।
जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, कर्रा, रनिया, अड़की और मुरहू प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी धनतेरस बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा।