मेदिनीनगर: प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी मंगलवार को गढ़वा जिले के जिला निबंधन कार्यालय एवं जिला परिवहन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिला निबंधन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने दूसरे की जमीन को दूसरे व्यक्ति द्वारा बिना सहमति के जमीन की रजिस्ट्री किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसमें सुधार करने एवं आवश्यकता प्रतीत होने पर रजिस्ट्री के दौरान एलपीसी के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री करने का निदेश दिया, ताकि रजिस्ट्री से संबंधित मामलों में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिले। साथ ही जमीन संबंधी विवाद एवं अपराध को भी कम किया जा सके।
आयुक्त ने टोकन से संबंधित रजिस्ट्री के लंबित मामलों को अंचल अधिकारी से पत्राचार करते हुए अभियान चलाकर पूरा करने का निदेश दिया।
वहीं जिला निबंधन कार्यालय के जर्जर भवन को लेकर आयुक्त ने भवन निर्माण को पत्र भेजने का निदेश दिया, ताकि कार्यालय भवन का सुसर्जीकरण कार्य कराया जा सके। वहीं अभिलेखों की छति नहीं हो। आयुक्त ने रजिस्ट्री कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का भी अवलोकन किया
जिला परिवहन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने जिले में परिचालित व्यवसायिक एवं निजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन को बढ़ाने हेतु व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य करने का निदेश दिया।
वहीं ई-रिक्शा की सुविधा हेतु आवश्यक करवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा को श्री बंशीधर नगर मंदिर के लिए परिचालित कराना सुनिश्चित कराएं। इससे पर्यटन स्थल पर आवाजाही में पर्यटकों को सुविधा होगी। साथ ही प्रदूषण भी नहीं होगा।
आयुक्त ने गढ़वा जिले के दो अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट मुड़ीसेमर एवं गोदरमाना के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजते हुए समन्वय बनाने का निदेश दिया, उन्होंने अवैध उत्खनन में लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निदेश दिया।